Benefits of drinking moong dal water

 

Benefits of drinking moong dal water
Benefits of drinking moong dal water

मूंग की दाल को आयुर्वेद में सभी दालों में सर्वश्रेष्ठ कहा गया है और इसी सर्वश्रेष्ठ मूंग की दाल का अगर आप पानी बनाकर पिए तो यह सर्वश्रेष्ठ पानी माना जा सकता है आज हम इस वीडियो में जानेंगे कि मूंग का पानी किस तरह आयुर्वेद में बनाने के लिए कहा गया है और यह एक अकेला पानी कैसे 60 से ज्यादा बीमारियों में फायदेमंद साबित हो सकता है खास करके ऐसी बीमारियां जो कि इंफेक्शन या फिर बारिश के मौसम में होती हैं और उस समय जब हम कंफ्यूज रहते हैं कि क्या खाने पीने में दे क्या यूज करें जिससे कि जो बीमार व्यक्ति है वह जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए तो उन सभी लोगों के लिए मूंग का पानी किस तरह आयुर्वेद में बहुत ज्यादा फायदेमंद बताया गया है तो मूंग के पानी से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए इस वीडियो को पूरा जरूर देखिए 

Benefits of drinking moong dal water

स्वागत है आप सभी का आज आयुर्वेद में और आज हम बात कर रहे हैं मूंग के पानी के बारे में यह एक एकदम सस्ती दवा है और इसका प्रयोग हर कोई कर सकता है इसका एक फायदा यह है कि लगभग यह हर एक व्यक्ति को सूटेबल है और इसके साइड इफेक्ट लगभग  ही नहीं इसलिए आज हम मूंग के पानी के बारे में तीन टॉपिक में विशेष करके बात करेंगे सबसे पहले इसके क्या फायदे हैं हमारे अनुभव क्या कहते हैं अर्थात हमने बहुत से जो पेशेंट देखे हैं उन्हें हमने जो मूंग के पानी का प्रयोग किया तो उसका क्या-क्या फायदा हमें देखने मिला है और मूंग का पानी आप घर पर कैसे सही तरीके से बना सकते हैं वह भी तो चलिए जानते हैं आयुर्वेद में मूंग के बारे में कुछ लोग आया है उसमें वह ऐसा कहते हैं मूंगा नाम उत्तम ओ यु शो अर्थात मूंग का जो पानी होता है वह उत्तम होता है दीप नाम शीतल और लघु अर्थात अग्नि का दीपन करता है अब ऐसी बीमारियां जो कि अग्नि के बंद होने के कारण होती खास करके ज्वर फीवर आयुर्वेद में जोर होने का जो मुख्य कारण है वह कहा गया है कि जब जब आप की अग्नि मंद होती है तब तक शरीर में ज्वाइन होने के चांस यू आर होने के चांसेस सबसे ज्यादा होते हैं क्या 

Benefits of drinking moong dal water

आज के बोलचाल की भाषा में कहूं तो जब जब आपके शरीर में इंफेक्शन होता है जब जब आपका डाइजेशन अग्नि लो हो जाती है तो मूंग का पानी पीना चाहिए क्योंकि यह दीपन डाइजेशन करता है इसका नेचर ठंडा है तो ऐसे लोग जो गर्मी से परेशान है जिनके हाथ पैर में जलन होती है या गर्मी के जितने भी लोग हैं शरीर से खून निकलना माथे में बहुत गर्मी लगना बहुत पसीना आना उनके लिए यह फायदेमंद है और यह लागू है इतने सारे फायदे होने के बावजूद यह हल्की है नेचर में और आराम से हजम हो जाती है सभी के लिए यह यूज़फुल है फिर आगे के श्लोक में अब यह बीमारियां बताते हैं कि किन किन बीमारियों में मुंह या फिर मूंग का पानी कमाल की चीज़ है वह कहते हैं उर्दू उर्दू जत्रु रूप धारण जो भी बूंद होते हैं इंजरी होते हैं या फिर जो भी घाव शरीर में होता है या शरीर में जो बस फॉर्मेशन हो जाता है ऐसी सो जाता है ऐसे में जहां पर आप को चोट लगी हो घाव लगा हो शरीर में पस फॉर्मेशन मवाद बन गया हो उस गांव को अगर भरना हो या उस बीमारियों में आपको कुछ पीना हो तो मूंग का पानी आपको जरूर पीना चाहिए आगे उन्होंने बताया है कि उर्दू जरूरत रोग है जो गले के ऊपर के जितने भी लोग

Health benefit of moong dal drinking

हैं उसमें अगर कोई आपको एक सूटेबल औषधि चाहिए या सूटेबल खानपान के लिए किसी चीज का यूज़ करना है तो उसमें मूंग का पानी सबसे बेस्ट है इसमें आप सभी तरह के एंटी डिसऑर्डर को इंक्लूड कर सकते हैं जैसे कि कान के नाक के गले के सिर के जो कुछ भी बीमारियां हैं उन सभी रोगों में मूंग का पानी पिया जाए या रूबी को मूंग का पानी दे तो वह ज्यादा अच्छा है जिन लोगों को शरीर में जलन होती है या बहुत गर्मी लगती है खास करके जो अल्कोहलिक पेशेंट होते हैं जो लोग ज्यादा मध्य का सेवन करते हैं बहुत ज्यादा तीखा कला खट्टा नमक यह सारी चीजें खाते हैं और उन लोगों को हाथ पैर में एकदम जलन जैसा होता है ऐसे लगता है कि जैसे हाथ पर से आग निकल रही हो ऐसे लोग अगर मूंग के पानी का प्रयोग करें उनके लिए वह ज्यादा फायदेमंद है कब थे जो राष्ट्र अजीत कब के जितने भी लोग हैं पिता के जितने भी लोग हैं कब की रोक अर्थात मोटापा थायराइड बहुत ज्यादा चर्बी हो जाना या फिर ब्लॉकेज की समस्या होना दमा अस्थमा ब्रोंकाइटिस इन बीमारियों में पित्त के रोगों में जिसमें कि शरीर से खून निकलता है बहुत गर्मी लगती है यह जितने भी तरह क्या पार्टी जानते हैं ब्रोंकाइटिस 

Health benefit of mung Daal all disease

हेपेटाइटिस मेनिनजाइटिस इन सभी बीमारियों में जो गर्मी के कारण या कब के कारण रोग है उसमें मूंग का पानी बहुत अच्छी जो राष्ट्र अजीत ज्वर फीवर किए सबसे मेन दवा है खास करके जो बीमारियों का टाइम आता है जैसे की बारिश या बारिश के आसपास का जो टाइम होता है जिसमें कि मलेरिया चिकनगुनिया डेंगू टाइफाइड वायरल फीवर ऐसे कई तरह की बीमारियां होती है और उस समय पर अगर आपको उस बीमार व्यक्ति को कुछ देना है तो मूंग का पानी पिलाई है उसके लिए ज्यादा फायदेमंद है ब्लड की जो भी रोक है उसमें भी खास करके जिनको शरीर से ब्लीडिंग होती है लैट्रिन यूरिन के मार्ग से महिलाओं को बहुत ज्यादा मासिक धर्म में खून निकलना नाक से खून निकलना इंटरनल ब्लीडिंग अपने आप अंदर ही शरीर में खून बहने लग जाएगा या फिर शरीर में खून खराब हो गया है खून के अंदर कुछ न कुछ तो ऑफिस आ गए हैं तो उन सारी चीजों में मूंग का पानी फायदेमंद है इसके फायदों का निचोड़ बताते हुए निघंटु रत्नाकर ऐसा कहते हैं जीवन  अर्थात की जीवन की शक्ति बनाती है इमरजेंसी के शेष में ऐसी बीमारियों में जब रोगी जीवन और मृत्यु के बीच लड़ रहा हो जो लोग आईसीयू में रहते हैं या फिर 

Benefits of drinking moong dal water

जिनकी प्राणशक्ति बहुत कम हो गई है लंबी बीमारियों में जैसे कि टीबी का रोग है जो बीमारियां बहुत लंबे समय तक चलती है या रोगी को खत्म करने लग जाती है तो मूंग का पानी जीवनाच है जीवन देने वाला है और यह ह्रदय के लिए बहुत अच्छा है मतलब आप मूंग के पानी को कार्डियोटोनिक कह सकते हैं अगर आपको हॉट को टॉनिक देने की कोई दवा ढूंढनी है तो घर में रखा मुंह का बना हुआ पानी आपके होंठ को टॉनिक देने के लिए एक कमाल की दवा है अब हम कुछ अपने अनुभव शेयर करते हैं जो कि हमने अपने पेशेंट पर पाए हमारे पास कई तरह के रूप में आते हैं और उन कई रूटों पर हमने मूंग का पानी का प्रयोग करके देखा और हमने यह पाया ऐसे लोग जिनको भूख नहीं लगती क्या खाने का स्वाद बिल्कुल भी नहीं आता है उन लोगों को जब हमने 5 से 7 दिन तक मूंग के पानी का प्रयोग करने तो ऐसे लोगों की भूख या जीभ में जो स्वाद नहीं आता था उसमें हमें अच्छा इंप्रूवमेंट मिला जिनके शरीर में सूजन आ गई थी शरीर एकदम खुला हुआ लगता था शरीर एकदम सूजा हुआ जिन्हें लगता था उन लोगों पर भी हमने जो मूंग के पानी का प्रयोग किया तो हमें ज्यादा फायदा मिला और एक विशेष बीमारी में ऐसे लोग जो सुबह 

Benefits of drinking moong dal water

सोकर उठने के बाद जिनको जोड़ों में बहुत दर्द होती है जो बिस्तर से सो के उठते हैं और जैसे ही नीचे पैर रखते हैं तो उनको बहुत जोरों का एरिया पैरों में दर्द होता है और वह चल नहीं पाते थोड़ी देर के बाद ही वह चलने में सक्षम होते हैं ऐसे लोगों को हमने यह किया कि हमने कहा आप शाम को खाना मत खाइए उसके बदले सिर्फ मूंग का पानी पीजिए ऐसे 7 से 10 दिन ही प्रयोग करने पर उनके जो जोड़ों का दर्द था वह बहुत तेजी से कम हो गया और वह आराम से चलना या फिर वॉकिंग करना फिर से वह शुरू हो गए मूंग का पानी 6 से 7 दिन जब हमने उन्हें पीने के लिए का ऐसे करने से उनकी जो यह चलने की समस्या थी कि सुबह सोकर उठते जो पैर नीचे रखते हैं और पैरों में बहुत दर्द होता है इसमें उन्हें बहुत ज्यादा आराम या फिर रिलीफ मिला अगर रिसर्च की बात करें तो वह कहते हैं इसके अंदर बहुत ज्यादा अल्कलाइन है ओडियम पोटेशियम क्लोराइड मैग्नीशियम इस तरह की चीजें हैं जो कि इसे विशेष बनाती है रिसर्च में भी कहती है कि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम है और इसके अंदर फाइबर रोटी ऐसी बहुत सारी चीजें हैं तो आप जानते हैं कि इतना ज्यादा जो फायदेमंद मूंग का पानी है और 

Benefits of drinking moong dal water

बहुत ही सस्ती और कारगर जो यह दवा है इसे बनाना कैसे हैं आयुर्वेद में इसे बनाने की जो विधि है वह ऐसा है या मूंग को ले लीजिए और जितनी मात्रा में आप मूंग ले रहे हैं उसका 18 गुना ज्यादा पानी लेना है अर्थात आपने अगर 25 ग्राम मूंग ली तो उसमें 18 गुना पानी साडे 400 एमएल पानी डालकर रख दीजिए और उस पानी को उबाल ये उबलते उबालें जब यह पानी one-fourth हो जाएगा अर्थात 100 एमेल बचेगा तब यह मूंग का पानी यूज करने लायक है तो इस विधि से अगर आप मूंग का पानी बनाकर यूज करें यह आपके लिए या जो भी बीमारियां हैं उन बीमारियों में यूज करें उन लोगों को दें तो बहुत फायदेमंद है तुम मूंग के बारे में जो कि एकदम सस्ती और आसानी से उपलब्ध दवा है इसका प्रयोग आप जो भी बीमारियां बताए हैं उसमें जरूर करके देखिए और आपके अनुभव हमारे साथ कमेंट करके जरूर शेयर कीजिए अगर यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करना ना भूले और आयुर्वेद से जुड़ी ऐसी ही प्रामाणिक और सही जानकारियों के लिए यूट्यूब पर रोज आयुर्वेद इस चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले तब तक के लिए स्वस्थ रहें मस्त रहें

Post a Comment

0 Comments