Benefits of Svashari Vati |
नमस्कार दोस्तो आपको पतंजलि देवी सोसारी वाटी के बारे में पूरी जानकारी मिलेंगी। इसके क्या फायदे हैं, कैसे लेना चाहिए, किसे और कब लेना चाहिए, इसके इंग्रिटिंग्स क्या है और इस दवाई को लेने से पहले आपको क्या सावधानी रखनी है? तो इस आर्टिकल को आप अंत तक पड़े तभी आपको हर एक बात पता चलेगी। तो चलिए सबसे पहले इसकी प्राइस से शुरुआत कर लेते है दोस्तों, इसका प्राइस ₹120 है और इसके अंदर आपको मिलेंगे। ये बहुत सारे नैचरल जड़ी बूटियों जैसे मुलेठी, दालचीनी, पीपल, लॉन्ग दालचिनी थी। अदरक आदि जड़ी बूटियों से ये बनाया गया प्रोडक्ट। हैं और ये 100% वेजिटेरियन है। यानी जो लोग वेजिटेरियन है तो इसको ले सकते हैं। दोस्तों आप इस प्रोडक्ट फिर पतंजलि के आरोग्य केंद्र से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। तो चलिए अब जान लेते हैं इसके फायदों के बारे में।
Benefits of Svashari Vati
दोस्तों अगर आपको बार बार सर्दी, जुकाम, खांसी यानी गोल्डन कप होता है तो उसके लिए सोसारी वाटी काफी फायदेमंद है। इसके अलावा अगर आपको कब वाली खांसी रहती है तो उसमें भी यह बहुत से लोगों में इसका फायदा देखा गया है। और अगर आपको सांस लेने में परेशानी होती है ये आप अस्थमा के पेशेंट है तो उसमें भी ये आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। इसके अलावा ये हमारी रेस्टोरेटिव सिस्टम को बेहतर करती है। दोस्तों आप जानते होंगे कि पतंजलि ने कोरोनिल किट लॉन्च करें है और उसी किट का एक हिस्सा ये सोसारी वाटी है यानी जो कुरिल किट के अंदर रहता है। आनु तेल, पुनीश, टैबलेट और ये सोसारी वटी जिसके बारे में आज हम बात कर रहे हैं तो बात करू सवस्थ जीवन सोसारि वाटि के फायदे के बारे में अगर आपका इम्यून सिस्टम वीक है। तो उसको भी बढ़ाने का काम करती है। जैसे अगर आपको छोटी मोटी बीमारी रहती है यानी सर्दी, खांसी, बुखार तो वो भी नहीं होती। ये हमारी लांक्स को मजबूत करती है। इसके अलावा चेस्ट में पेन अगर आपको कभी रहता है, गला खराब हो जाता है, यह गले में खराश रहती है, उसमें भी सोसारी वाटी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। दोस्तों,
Benefits of Svashari Vati
आप जानते होंगे कि अगर हमारी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग हो जाए तो आज के समय जो भी वायरस चलने से हम आसानी से लड़ सकते हैं तो चलिए आप जान लेते हैं किस को लेना कैसे दूसरे। इसकी आप एक से दो टेबलेट तीन टाइम खा सकते हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि आपको ज्यादा प्रॉब्लम नहीं है तो आप सिर्फ एक ही टाइम दीजिए और थोड़ा प्रॉब्लम है तो दो बार। और अगर आपको लगता है कि ज्यादा प्रॉब्लम मुझे हैं, तो आप तीन बार ले सकते है प्रॉब्लम। उनके हिसाब से आप इसकी डोज को ऐड्रेस कर सकते हैं। दोस्तों इसको लेने के लिए आप दूध या हल्के गुनगुने पानी के साथ इसको आप ले सकते हैं। आप जान लेते हैं इसकी सावधानियां दोस्तों, 10 साल से नीचे का अगर कोई बच्चा है तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिए। प्रेगनिसि लेडी इसको लेने के लिए पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लीजिए। अगर आप ये सोसारी वटी को ले रहे हैं तो आपसे अल्कोहल और स्मोकिंग को बिल्कुल मत करिए।
Benefits of Svashari Vati
दूसरे साइड इफेक्ट की बात करूँ तो इसका कोई भी मेजर साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। लेकिन फिर भी अगर आपको कोई हेल्थ इशू लगता है तो इसको लेना बंद कर सकते हैं या फिर डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं और किसी के मन में ये डाउट जरूर होगा कि अगर हमारी कोई दूसरी मेडिसिन चल रही है तो क्या हम इसको ले सकते हैं? तो इसका असर है? हाँ आप इसको ले सकते हो लेकिन मेडिसिन के बीच में 2-3 घंटे का गैप जरूर होना चाहिए क्योंकि इकट्ठी कोई भी मेडिसिन खाना शरीर के लिए अच्छा नहीं होता। दोस्तों अगर इसके रिज़ल्ट की बात करें तो आप कम से कम तीन महीने इसको खा के देखिए। आपको जरूर फायदा होगा और साथ में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां खाएं। जूस पीजिए एक्सरसाइज का काफी ध्यान रखिए। आप वैसे ही। अच्छे होते
0 Comments